
लालगंज/ रायबरेली – मनोरोग चिकित्सक व डॉ वी पी सिंह द्वारासमाजसेवी डॉ वी पी सिंह द्वारा आज शहीद-ए-आजम भगत सिंह, राज गुरू और सुखदेव के बलिदानी दिवस पर अपने कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।
इस दौरान सबसे पहले उक्त बलिदानियों के चित्रों पर हार पहनाकर पुष्पांजलि अर्पित किए गए। इस समय सभी वक्ताओं ने कहा कि बलिदानी पूरे देश के अनमोल रत्न होते हैं तथा वे पूरे समाज का गौरव होते हैं।
अपने भाषण में डॉ वी पी सिंह ने कहा कि 23 मार्च 1931 को तीन महान क्रांतिकारी योद्धाओं भगत सिंह, सुखदेव और राज गुरु ने देश की आजादी के लिए लड़ते हुए युवावस्था में ही अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमकर पूरी दुनिया में एक अनूठी मिसाल कायम की। इन बलिदानियों के बलिदान के कारण ही आज हम आजादी के सुख का आनंद ले रहे हैं और उनके बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता।