
अमेठी –
अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन आज सुबह 10 बजे जनता दर्शन में जनसुनवाई के दौरान जरुरत मंद एवं अटेवा सहित कई सामाजिक संगठनों से मुलाक़ात कर हर संभव मदद का आश्वासन दिया। लगभग दर्जन भर लोग इलाज हेतू सांसद द्वारा मदद के लिए सांसद को धन्यवाद ज्ञापित किया।
जिस पर सांसद ने कहा कि यह मदद नहीं यह मेरा धर्म है और अमेठी के जनता की सेवा करना मेरा सौभाग्य है
11:30बजे से केंद्रीय कांग्रेस कार्यालय गौरीगंज में ब्लॉक अध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, व न्याय पंचायत अध्यक्षों के साथ संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रदीप सिंघल व विधानसभा प्रभारियों की अगुवाई में आयोजित बैठक में बतौर मुख्यतिथि माननीय सांसद किशोरी लाल शर्मा की उपस्थिति में नवनियुक्त जिला अध्यक्ष को पुनः जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर सांसद के प्रति धन्यवाद प्रकट करते हुए जिला अध्यक्ष सिंघल ने कार्यकर्ताओं का उत्साहवर्धन करते हुए कहा जिस तरह पिछले 5 वर्षों में आपकी मेनहत,सेवा समर्पण, अथक प्रयास करके पार्टी सेवा व संगठन का कार्य किया और जिस तरह आप सब के साथ सम्मानित जनता की मदद से अमेठी का सम्मान वापस किया इसी तरह माननीय सांसद जी के सानिध्य व मार्गदर्शन में रहकर आने वाली विधानसभा चुनाव में पांचो विधानसभा में जीत का परचम जिला कांग्रेस कमेटी लहराएगी
संगठन पुनर्गठन में हर स्तर से प्राथमिकता के आधार पर चयन किया जाएगा
पंचायत चुनाव में भी बढ़ चढ़कर भागीदारी होनी चाहिए इसके लिए आप सब तैयार रहे
मुख्य अतिथि किशोरी लाल शर्मा ने कहा कि पार्टी में संगठन सर्वोपरि है परंतु जो संगठन का महत्व नहीं समझता और जिम्मेदारी नहीं निभाता उसे पद पर रहने का कोई औचित्य नहीं है संगठन के सभी जिम्मेदार पदाधिकारी अपनी जिम्मेदारी गंभीरता पूर्वक निभाएं।श्री शर्मा विकास के मुद्दे पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि पार्टी संगठन पदाधिकारियों की सहमति से ही विकास कार्यों की योजना बनाई जा रही है आप सभी पदाधिकारी जनमानस की जरूरत के कार्यों का ही प्रस्ताव दें ।
विकास कार्य एवं संगठन से संबंधित कई पदाधिकारी ने अपने अपने सुझाव भी रखे जिसमे दिलीप तिवारी कन्हैया लाल,महेश तिवारी, पवन दुबे,बृजेश,रामप्रताप ने अपने सुझाव सांसद के समक्ष रखे।
कार्यक्रम मे राजेश श्रीवास्तव, प्रवक्ता अनिल सिंह,मतीन,वीरेंद्र मिश्रा,धर्मराज बहेलिया,सर्वेश सिंह,सुनील सिंह,राम बरन कश्यप,सुमित तिवारी जिला अध्यक्ष रा.छा.स,कार्यक्रम का संचालन शत्रुघ्न सिंह ने किया।