
आटो व टैम्पो में यात्रियो के साथ होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने “सुरक्षित सफर अभियान” किया शुरू)(एसीपी ने अभियान की कमान सभांलकर आटो, टैम्पो व ई रिक्शो पर करायी नम्बरिंग,रजिस्टार पर दर्ज कराया वाहनो व चालको का पूरा ब्यौरा)मोहनलालगंज।आटो व टैम्पो व ई रिक्शो में सफर के दौरान यात्रियो के साथ होने वाले अपराधो की रोकथाम के लिये मोहनलालगंज पुलिस ने “सुरक्षित सफर अभियान” चलाया है।शनिवार को अभियान को गति देने के लिये एसीपी रजनीश वर्मा ने खुद से कमान सभांलते हुये प्रभारी निरीक्षक अमर सिंह समेत पुलिस फोर्स के साथ मोहनलालगंज कस्बे की सड़को पर उतरकर आटो,ई रिक्शा व टैम्पो के अगले शीशो पर बड़े आकर की नम्बरिंग कराते हुये रजिस्टार में नम्बरिंग के आधार पर चालको का सम्पूर्ण विवरण समेत वाहन क्रमांक,रजिस्ट्रेशन नम्बर,डीएल नम्बर,चालक की फोटो व आधार कार्ड की डिटेल अपने सामने अंकित करायी।एसीपी ने बताया आटो पर नम्बरिंग कराये जाने से सफर के दौरान असुरक्षित महसूस होने पर वाहनो के रजिस्ट्रेशन नम्बर नही याद करने पड़ेगे उन्हे केवल आटो पर लिखे गये नम्बर को आसानी से देखकर बस पुलिस को सूचना देनी होगी जिसके बाद आटो को ट्रैस करना पुलिस के लिये आसान होगा।एसीपी ने गैर जनपदो के वाहनो को प्रतिबंधित करते हुये बताया बिना रजिस्ट्रेशन नम्बरो के वाहन चलाने वालो के विरूद्व भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी।आटो व टैम्पो चालको के पास वैध लाइसेंस और वाहन पंजीकरण होना चाहिए।एसीपी ने आटो व टैम्पो चालको को सड़क सुरक्षा व नियमो के बारे में बताते व जागरूक करते हुये कहा कस्बे में अवैध रूप से प्रतिबंधित जगहो पर वाहन खड़ा करने व ट्रैफिक जाम पैदा करने समेत गलत दिशा में गाड़ी चलाने व जांच के दौरान वाहनो में सवारियों की ओवरलोडिंग मिलने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी।उन्होने कहा ओवरलोडिंग के कारण सड़क पर दुर्घटनाओ का खतरा बढता हयत ओर यह सड़क सुरक्षा के लिये खतरनाक है इस लिए मानक के अनुरूप ही वाहनो में यात्रियो को बिठाये। पुलिस को सभी वाहन चालको का वैरिफिकेशन कराये जाने के निर्देश दिये।एसीपी रजनीश वर्मा ने कहा “सुरक्षित सफर अभियान” का मुख्य उद्देश्य आटो टैम्पो व ई रिक्शो के माध्यम से होने वाले अपराधों को कम करना और यात्रियों को सुरक्षित यात्रा प्रदान करना है।