
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव की किशोरी के साथ एक युवक ने पहले तो अपनी फोटो खींच ली।जिसके बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर युवक ने किशोरी के साथ रेप किया।पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस आरोपी के विरूद्ध रेप व पाक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया।जिसके बाद पुलिस आरोपी युवक को हिरासत में लेकर पुछताछ कर रही हैं।मोहनलालगंज क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुये बताया उसकी 15वर्षीय बेटी के साथ गांव के ही युवक रामबली ने अपनी अश्लील फोटो खीच ली।जिसके बाद फोटो को वायरल करने की धमकी देकर बेटी के साथ रेप किया ओर मुंह खोलने पर जान से मारने की धमकी भी दी।किसी तरह बेटी ने हिम्मत जुटाकर युवक की करतूतो के बारे में बताया तो उसके होश उड़ गये।इंस्पेक्टर अमर सिंह ने बताया पीड़िता की मां द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर आरोपी युवक के विरूद्व रेप व पाक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में लेकर पुछताछ की जा रही हैं।