
स्वतंत्रता और न्याय के लिए भगत सिंह,राजगुरु और सुखदेव का निडर प्रयास हम सभी को प्रेरित करता है : डॉ मनोज कुमार पांडेय
ऊंचाहार विधायक ने शहीद दिवस शहीद स्मारक पर भगत सिंह,सुखदेव और राजगुरु को अर्पित की श्रद्धांजलि
सरेनी(रायबरेली)।शहादत दिवस पर सरेनी के ऐतिहासिक शहीद स्मारक पर भगत सिंह सहित सभी शहीदों को श्रद्धा पूर्वक नमन किया गया।ऊंचाहार विधायक डॉ मनोज पाण्डेय की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि अर्पित की।इस मौके पर अपने संबोधन में श्री पाण्डेय ने कहा कि क्रांतिकारियों ने आजादी की लड़ाई में अपना खून बहाया ताकि देशवासी चैन की नींद सो सकें।उन्होंने कहा कि शहीदे आजम भगत सिंह के साहस के आगे अंग्रेजी हुकूमत की रूहें भी काँप गई थी।उन्होंने भगत सिंह,राजगुरु व सुखदेव सहित देश व जनपद के क्रांतिकारियों के बलिदान को याद किया व उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए।युवा भाजपा कार्यकर्ताओं ने अमर शहीदों का बलिदान,याद रखेगा हिंदुस्तान।सरेनी के शहीदों को,भूलो मत भूलो मत के गगनभेदी नारे लगाए।
डॉ मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि वह विधायक भले ही कहीं और से चुने जाते हैं, मगर उनका दिल सरेनी के लिए धड़कता है।सरेनी के विकास को बाधित नहीं होने दिया जाएगा, जब – जब सरेनी के लोग मुझे याद करेंगे, मैं अपने सरेनी परिवार के साथ खड़ा रहूंगा।इस अवसर पर राजेंद्र विश्वकर्मा,गोविन्द सविता, प्रमोद कुमार तिवारी, टी के शुक्ला पत्रकार, अमित गुप्ता, मनीष मिश्रा एडवोकेट, सुबोध बाजपेई (मंड़ल उपाध्यक्ष,भाजपा),पिंटू द्विवेदी,नीरज श्रीवास्तव,शिवा मिश्रा आदि मौजूद रहे।