
(निगोहां कस्बे के तिरुपति कम्प्यूटर सेंटर में कम्प्यूटर सीखने गयी छात्रा से संचालक ने की छेड़छाड़, मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस)
लखनऊ। निगोहां कस्बे में रविवार को एक कोचिंग क्लासेज व कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर सिखाने गयी छात्रा को अकेला देखकर संचालक ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ शुरू कर दी ओर गलत कृत्य करने की कोशिश की।छात्रा के चिल्लाने पर आरोपी संचालक मौके से भाग निकले।
जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने परिजनो को फोन कर सूचना दी।मौके पर पहुंचे परिजनो ने छात्रा संग थाने पहुंचकर पुलिस से लिखित शिकायत कर आरोपी संचालक के विरूद्व कार्यवाही की मांग की।पीड़ित छात्रा की तहरीर पर पुलिस आरोपी संचालक के विरुद्व छेड़छाड़ की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी हैं।निगोहां क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली छात्रा ने बताया वो निगोहां के स्टेशन मोड़ पर स्थित तिरूपति कोचिंग क्लासेज व कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर कोर्स करती है,रविवार को छुट्टी होने के बाद भी संचालक आशीष आनन्द ने बच्चो को क्लासेज के लिये बुलाया था,जिसके चलते वो भी सुबह साढे दस बजे के करीब सेंटर पहुंच गयी,जहां पर कम्प्यूटर सीखने के दौरान उसे अकेला देखकर संचालक आशीष आनन्द ने पहले तो अश्लील हरकते शुरू कर दी ओर उसका हाथ पकड़कर छेड़छाड़ करते हुये गलत कृत्य करने की कोशिश की।इस दौरान छात्रा के चिखाने चिल्लाने पर अगल बगल के लोगो को आता देख संचालक मौके से भाग निकला।जिसके बाद पीड़ित छात्रा ने अपने भाई को फोन कर घटना की सूचना दी।जिसके बाद मौके पर पहुंचे परिजनो ने हगांमा करने के साथ ही निगोहां पुलिस को घटना की सूचना दी।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़ित छात्रा के द्वारा दी गयी तहरीर पर आरोपी संचालक के विरूद्व छेड़छाड़ की धारा में मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है।
पीड़िता को पैसे लेकर मामला रफा करने का दिया लालच…
पीड़ित छात्रा ने बताया घटना के बाद सूचना पाकर जब उसका भाई व परिजन मौके पर पहुंचे तो आरोपी संचालक के पिता माता प्रसाद ने दस, पांच हजार रूपये लेकर मामला रफा करने की बात कही तो परिजन आक्रोशित हो गये और पुलिस को सू्चना दी।
ढाई साल पहले संचालक के भाई ने भी एक छात्रा की लूटी थी अस्मत…
स्थानीय लोगो ने बताया ढाई साल पहले कोचिंग में पढने वाली एक किशोर छात्रा से संचालक के भाई अमित कुमार उर्फ मोनू ने नशीला पदार्थ पिलाकर नग्न अश्लील वीडियों बना लिया था ओर वीडियो वायरल करने की धमकी देकर रेप किया था।पीड़ित छात्रा के पिता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया था ।जेल से छुटने के बाद से अमित कुमार सेंटर पर नही आता था
स्थानीय लोगो ने कोचिंग सेंटर बंद कराने की मांग…
कोचिंग क्लासेस के संचालक की छात्राओ के साथ आये दिन की जाने वाली हरकतो का जब स्थानीय लोगो को पता चला तो उन्होने आक्रोश जताते हुये कोंचिग क्लासेस को तत्काल बंद कराने की मांग की।