
लखनऊ। रविवार शाम निगोहां के एक सोफा कारीगर के घर मे अज्ञात कारणों से आग लग गई आग की लपटें देख परिवारीजनों ने बिजली विभाग को सूचना पर लाइन बन्द कराई और शोर मचाया तो आसपास के लोगों ने हैंडपंप आदि से आग बुझानी शुरू मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही आग से 20 हजार नगदी सहित ईद के लिए आये नए कपड़ों सहित घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई।
निगोहां गांव के रहने वाले इमरान ने बताया कि रविवार शाम करीब 6 बजे उनके घर मे रखे कपड़े व बिस्तर में अचानक आग लग गई इस पर वह लोग आशका जताई कि कहीं आग बिजली के शॉर्ट सर्किट से तक नही लगी जिसको लेकर उन लोगों ने निगोहां पावर हाउस में सूचना कर लाइन बन्द कराई और शोर मचाया तो आसपास के काफी लोग दौड़ पड़े हैंडपंप आदि की मदद से आग बुझानी शुरू मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। वही उसके भाई सोफा कारीगर रिजवान की आग से 20 हजार नगदी सहित ईद के लिए आये नए कपड़ों व घर की गृहस्थी जलकर राख हो गई। और कुछ गृहस्थी उसकी भी जलकर राख हो गई जिसमें उन लोगो का काफी नुकसान हो गया ।