
(मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज के सिसेंडी गांव में रविवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री कौशल किशोर व विशिष्ठ अतिथि यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी व विधायक अमरेश कुमार रावत रहे।मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री ने कहा कि होली आपसी प्रेम, भाईचारा और सौहार्द का त्योहार है। इस त्योहार को बिना किसी भेदभाव के मनाना चाहिए। किसी प्रकार का हुड़दंग नहीं करना चाहिए और न किसी को जबरन रंग लगाना चाहिए। होली हमें देश की सभ्यता और संस्कृति का भी संदेश देता है।यूपीसीएलडीएफ के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि यह त्योहार एकता का संदेश देता है। हम सभी को रंगों की तरह ही आपस में मिलजुल कर रहना चाहिए।आयोजक पूर्व मंडल महामंत्री अंजनी कुमार शुक्ला व पूर्व प्रधान राजू जायसवाल व दिलीप कुमार मिश्रा ने अतिथियो को पुष्प गुच्छ व फूल माला पहनाकर स्वागत किया।इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष श्री कृष्ण लोधी,ब्लाक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ला,भाजपा मीडिया प्रकोष्ठ के जिला संयोजक अशोक तिवारी,वरिष्ठ भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी,चेयरमैन प्रतिनिधि अजय पांडे,जिला पंचायत सदस्य अमरेन्द्र भारद्वाज,प्रधान संघ अध्यक्ष देवेन्द्र सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुधांशु सिंह,प्रधान सन्नो जायसवाल,प्रधान ललित शुक्ला समेत काफी संख्या में क्षेत्रीय लोग मौजूद रहें।