
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज विकास खंड की ग्राम पंचायत दयालपुर में ब्लॉक प्रमुख ओम प्रकाश शुक्ल ‘विन्ध्येश्वरी’ द्वारा जल निकासी की समस्या को देखते हुए क्षेत्र पंचायत निधि से 270 मीटर नाले का निर्माण कराया गया, जिसका उद्घाटन ब्लॉक प्रमुख द्वारा रविवार को ग्रामीणों की मौजूदगी में किया गया। नाला निर्माण से ग्रामीणों को जलभराव की समस्या निजात मिली। उदघाटन के बाद ग्रामीणों ने ब्लॉक प्रमुख का जोरदार स्वागत कर धन्यवाद दिया। ब्लॉक प्रमुख विन्ध्येश्वरी ने बताया कि जब से हम सत्ता में आए हैं मोहनलालगंज ब्लॉक की लगभग सभी ग्राम पंचायत में शुद्ध शीतल पेय जल हेतु आर ओ सिंस्टम और जलनिकासी हेतु नाला, इंटरलॉकिंग रोड सहित अन्य विकास कार्य कराए गए, हमारा प्रयास रहेगा कि ज्यादा से ज्यादा विकास ग्राम पंचायत को मिले इसके लिए सचिव, प्रधान और बीडीसी से मिलकर कार्यों को कार्य योजना में शामिल किया गया है ताकि सबका साथ सबका विकास के भाव से काम किया जा सके। उनके साथ मौजूद ग्राम पंचायत सचिव शशांक शुक्ला अभिषेक शुक्ला ‘विन्ध्येश्वरी’ , कारण शुक्ला, विनोद साहू, राजेश पाण्डेय, क्षेत्र पंचायत सदस्य मनोज कश्यप, अनिल अवस्थी, ग्राम रोजगार सेवक सुनील कुमार, धर्मेंद्र सिंह, प्रधान पति शैलेंद्र कुमार पाल सहित ग्रामवासी मौजूद रहे