(बिजली गायब होने से पानी को तरसे लोग)
मोहनलालगंज।मोहनलालगंज इलाके मे शनिवार की रात गुल हुई बिजली रविवार की सुबह आई इस दौरान पचास गाँवो के लगभग एक लाख लोगो की रात अंधेरे मे गुजरी। बिजली ठप होने से लोगो को पानी के लिए भी तरसना पडा। एक्सईएन की फटकार के बाद इलाके की बिजली की आपूर्ति बहाल हो सकी।
मोहनलालगंज मे स्थित ओल्ड पावर हाउस से पोषित गाँवो की रात अंधेरे मे कटी। रविवार की रात लगभग नौ बजे अचानक इलाके की बिजली ठप हो गई थी। ओल्ड पावर हाउस मे स्थित सिसेण्डी, कनकहा, फत्तेखड समेत अन्य फीडर बंद हो गए जिससे सिसेण्डी, जबरौली, भदेसुवा, गनियार, कनकहा, गौरा, फत्तेखडा, भीलमपुर, सुल्सामऊ समेत पचास गाँवो की बिजली गुल हो गई जिसे रात मे बहाल करने की कोशिश नही की गई और लगभग एक लाख लोगो को बिजली की समस्या से जूझना पडा। बिजली गुल होने से वाटर सप्लाई भी प्रभावित रही जिससे लोग पानी के लिए तरस गए। सुबह शोसल मीडिया के माध्यम से एक्सईएन को मामले की जानकारी हुई तब एक्सईएन की फटकार के बाद रविवार की रात गई बिजली रविवार की सुबह आई। एक्सईएन के मुताबिक खराब मौसम के कारण बिजली के तारो पर पेड आ गए थे जिससे बिजली आपूर्ति बाधित रही।
