
लखनऊ।निगोहां कस्बे के एक कोचिंग सेंटर में कम्प्यूटर सिखाने गयी छात्रा से छेड़छाड़ करने के आरोपी संचालक को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया निगोहां स्टेशन मोड़ पर स्थित तिरुपति कोंचिग क्लासेस व कम्प्यूटर इंस्टिट्यूट में कम्प्यूटर सीखने गयी छात्रा को अकेला देखकर संचालक आशीष आनन्द ने हाथ पकड़कर छेड़छाड़ की थी,पीड़ित छात्रा की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी संचालक आशीष आनन्द को सोमवार को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।