
पुलिस बल के साथ सीओ ने नगर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का दिया भरोसा
सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के मुख्य बाजारों में की पैदल गश्त
लालगंज(रायबरेली)।ईद और नवरात्र पर्व में शांति और सौहार्द बनाए रखने के लिए पुलिस अधिकारियों ने रविवार की शाम को नगर में फ्लैग मार्च किया।सीओ के नेतृत्व में पुलिस बल ने नगर के मुख्य बाजारों में पैदल गश्त की।यह मार्च मेन रोड,नई बाजार,सराफा मंडी और चिकमंडी मोहल्ले से होकर गुजरा।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक और पुलिस कर्मियों ने बाजारों में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।उन्होंने नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी अफवाह पर ध्यान न दें और सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाएं।ईद और नवरात्र को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं।त्योहारों के मद्देनजर नगर की प्रमुख बाजारों,मंदिरों और मस्जिदों के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है।सीओ अनिल कुमार सिंह ने बताया कि नगर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस लगातार सतर्क है।संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है,ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।उन्होंने व्यापारियों और स्थानीय निवासियों से भी सहयोग की अपील की।कहा कि अगर कोई संदिग्ध गतिविधि नजर आए तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।इस दौरान प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर प्रवीण कुमार सिंह,सब इंस्पेक्टर नरेंद्र सिंह,एसआई अमरेश द्विवेदी सहित तमाम पुलिस बल मौजूद रहा।