
विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक संपन्न
*संगठन को मजबूती देने के लिए नए दायित्व
रायबरेली।विश्व हिंदू परिषद की जिला योजना बैठक रविवार को जिले में संपन्न हुई।बैठक में संगठन के आगामी कार्यक्रमों,प्रशिक्षण योजनाओं और विभिन्न समितियों के गठन को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।प्रांत मंत्री देवेंद्र ने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संगठन के विस्तार और हिंदू समाज के सशक्तिकरण पर बल देते हुए कहा कि समाज में एकता और जागरूकता लाने के लिए सभी कार्यकर्ताओं को समर्पित भाव से कार्य करना होगा।उन्होंने आने वाले समय में होने वाले प्रशिक्षण शिविरों और अन्य कार्यक्रमों की रूपरेखा भी प्रस्तुत की।बैठक की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश तिवारी ने अपने संबोधन में कहा कि संगठन पूरी प्रतिबद्धता के साथ हिंदू समाज की रक्षा और उसकी संस्कृति के संरक्षण के लिए कार्य कर रहा है।उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि धर्मांतरण,गौ हत्या और लव जिहाद जैसी गतिविधियों को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।इन विषयों पर संगठन पूरी सतर्कता बरतेगा और आवश्यकता पड़ने पर सख्त कदम भी उठाएगा।उन्होंने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे अपने-अपने क्षेत्र में पूरी सक्रियता के साथ संगठन के सिद्धांतों का प्रचार-प्रसार करें और समाज को इन बुराइयों से बचाने के लिए पूरी तरह तैयार रहें।बैठक के दौरान संगठन को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए कई महत्वपूर्ण दायित्वों की घोषणा की गई।इनमें अनुपम को जिला सह प्रचार-प्रसार प्रमुख,अरुण दास को जिला सत्संग प्रमुख,प्रेमशंकर शुक्ला को प्रखंड अध्यक्ष सतांव,अरुण को नगर मंत्री,रूपा को नगर संयोजिका और मुदित सिंह को प्रखंड संयोजक बछरावां नियुक्त किया गया।इन नियुक्तियों के माध्यम से संगठन को और अधिक सशक्त करने की रणनीति बनाई गई।कार्यक्रम का संचालन जिला मंत्री धनंजय पांडेय ने किया।बैठक में जिले और प्रखंड स्तर के कई प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे,जिनमें प्रांत सहमंत्री विवेक सिंह,जिला कार्याध्यक्ष महेश विश्वकर्मा,प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख हरिश्चंद्र शर्मा,प्रांत सह धर्माचार्य संपर्क प्रमुख दिनेश लोधी,विभाग संयोजक रमाशंकर त्रिपाठी,जिला संयोजक विनोद मौर्य,दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका ऐश्वर्या मिश्रा,जिला सह मंत्री संतोष सोनी व जयशंकर श्रीवास्तव,जिला कोषाध्यक्ष राजनारायण शुक्ला,विभागाध्यक्ष राम प्रकाश तिवारी,जिला उपाध्यक्ष संजय तिवारी,जिला प्रचार-प्रसार प्रमुख घनश्याम मिश्र और नगर अध्यक्ष आलोक साक्य शामिल रहे।बैठक में संगठन की भावी योजनाओं पर गहन मंथन किया गया और तय किया गया कि हिंदू समाज की रक्षा के लिए सतत प्रयास किए जाएंगे।साथ ही,कार्यकर्ताओं को निर्देश दिया गया कि वे अपने क्षेत्र में संगठन को मजबूत करने के लिए सक्रिय भूमिका निभाएं।प्रांत मंत्री देवेंद्र ने कहा कि आने वाले समय में कई महत्वपूर्ण आयोजन किए जाएंगे,जिनमें हिंदू जागरण अभियान,गोसंरक्षण कार्यक्रम,धर्म रक्षा यात्रा और सामाजिक समरसता अभियान शामिल हैं।इन कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को पूरी निष्ठा के साथ कार्य करना होगा।बैठक में जिले और प्रखंडों से आए सैकड़ों कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही,जिससे कार्यक्रम को व्यापक समर्थन मिला।बैठक के अंत में सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर हिंदू समाज की रक्षा और संगठन की मजबूती के लिए पूर्ण समर्पण के साथ कार्य करने की शपथ ली।