
बीएमपीएस की अनूठी पहल,पढ़े बेटी बढ़े बेटी।
लालगंज,रायबरेली।बैसवारा क्षेत्र की सर्वश्रेष्ठ शिक्षण संस्थान बक्शी मेमोरियल पब्लिक स्कूल लालगंज व उसकी संबंधित शाखाओं बीएमपीएस डलमऊ,बीएमपीएस सरेनी में नवरात्रि के पवित्र पर्व के अवसर पर प्री प्राइमरी कक्षाओं में प्रवेश लेने वाली प्रत्येक बालिका के प्रवेश शुल्क में विशेष छूट रहेगी। अभिभावकों से अपील अवसर का अवश्य लाभ उठाएं। विद्यालय के प्रबंध निदेशक सुनील सिंह ने इस बाबत बताया कि बीएमपीएस प्रबंधन का उद्देश्य बालिकाओं को सर्वश्रेष्ठ शिक्षा प्रदान कर उनके भविष्य को सुदृढ़ और मजबूत बनाना है जिससे भविष्य में उन्हें किसी भी प्रकार की मुसीबतों का सामना न करना पड़े। इसलिए 15 अप्रैल तक नर्सरी,एलकेजी,यूकेजी में प्रवेश लेने वाली बीएमपीएस की सभी शाखाओं में प्रत्येक बालिका के प्रवेश शुल्क में ₹2100 की छूट रहेगी। यह जानकारी देते हुए बीएमपीएस के पीआरओ यश बहादुर यादव ने अभिभावकों से अवसर का लाभ उठाने की अपील की।