
अफजलगढ़। उत्तर प्रदेशीय हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार ने बेसिक अध्यापकों की समस्याओं के समाधान को लेकर एक ज्ञापन खण्ड शिक्षा अधिकारी अफजलगढ़ को सौंपा। शुक्रवार को उत्तर प्रदेशीय हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार के नेतृत्व में पद अधिकारियों ने एक ज्ञापन अफजलगढ़ खंड शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह राणा को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि बेसिक विद्यालयों में संचालित महत्वपूर्ण मध्यान्ह भोजन योजना” हेतु अनेक विद्यालयों में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत समाप्त हो गयी है, जिस कारण योजान का संचालन करना कठिन हो गया है ऐसे समस्त विद्यालयों में खाद्यान्न एवं परिवर्तन लागत शीघ्र प्रेषित की जाये।,आपके द्वारा किये जाने वाले निरीक्षणों के उपरांत बेसिक विद्यालयों में यदि कोई कमी पायी जाती है तो संबंधित अध्यापक को सुधार हेतु एक अवसर दिया जाये, उनका वेतन बाधित ना किया जायें।,वी०आर०सी० कार्यलय में विभागीय कार्यों के संपादन हेतु स्थायी एवं संविदा कर्मी पर्याप्त संख्या में नियुक्त है। फिर भी आपने मुजीबुर रहमान नाम का चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी जिसपर पूर्व में शिक्षकों से अवैध वसूली के आरोप लग चुके है,को वी०आर० सी० पर संबंध कर रखा है।,उसकी संबंधिता समाप्त करते हुये, उसको मूल विद्यालय में भेजा जाये।,विकास खण्ड अफजलगढ के अनेक विद्यालयों की शैक्षिक सत्र-2024-25 की कम्पोजिट ग्रान्ट की धनराशि का भुगतान, संबंधित बैंक प्रणाली के सही से के कारण विफल हो गया था उक्त सही से कार्य नहीं करने उक्त धनराशि की लेप्स लिमिट को पुनः जारी कराया जाये,जिससे विद्यालयों में रूके हुये आवश्यक कार्यों को पूर्ण कराया जा सकें।,जी.पी.एफ कटौती वाले समस्त शिक्षकों की सत्र2023-24 की फंड स्लिप उपलब्ध करायी जाये।,विभाग द्वारा संचालित व्हाट्सएप ग्रुपों में अनेक सूचनायें एवं आदेश पी० डी०एफ० के रूप में प्रसारित किये जा रहे है, दो पेज से अधिक की ऐसी समस्त पी०डी०एफ० सूचनायें विभाग द्वारा हार्ड कॉपी में उपलब्ध कराने की मांग की है। इस अवसर पर ज्ञापन सौंपने वालों में उत्तर प्रदेशीय हाईस्कूल पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष संदीप कुमार के आलावा मनोज कुमार चौहान,सुभाषचंद्र, अनीस अहमद,राकेश कुमार,इसरार अहमद तथा गजेंद्रपाल सिंह आदि उपस्थित रहें।