(इस बार भी निशुल्क दवा पाकर ग्रामीणों के चेहरे पे दिखी मुस्कान)
मोहनलालगंज। मोहनलालगंज लखनऊ भवरेश्वर सेवा यात्रा चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला में महाराज सुहेलदेव पासी जी के भारत विजय दिवस 10 जून के अवसर पर मोहनलालगंज क्षेत्र के 21 ग्रामों में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाए गए। इस अवसर पर आरएसएस के पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र के सह संपर्क प्रमुख श्री मनोज जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। शिविरों में प्रमुख रूप से डॉo पी के शुक्ला, डॉo एस सागर, डॉo ए के सरोज, डॉo आर बी शाह, डॉo भदौरिया सहित लखनऊ महानगर के प्रतिष्ठित संस्थानों के दक्ष चिकित्सकों ने निःशुल्क चिकित्सा परामर्श व औषधि वितरण किया गया। प्रकृति भारती के तत्वाधान में जिला प्रमुख रज्जन जी एवम् अमित जी, आकाश जी की देखरेख में चिकित्सा शिविर संपन्न हुए
समग्र ग्राम विकास के मोहनलालगंज खंड प्रमुख सुशील रावत एडवोकेट ने बताया कि महाराजा सुहेलदेव पासी जी के भारत विजय दिवस के अवसर पर 21 गांवों में निः शुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन किया गया जिसमें कुल 2904 मरीजों का सफल उपचार किया गया। भविष्य में भी निःशुल्क चिकित्सा शिविरों का आयोजन समय समय पर होता रहेगा।