निगोहां। निगोहां के बदनखेड़ा गांव में घर से निकला युवक संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। परिवारीजनों ने इधर-उधर काफी खोजबीन की ना मिलने पर शुक्रवार को बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई। बदनखेड़ा गांव निवासी नंदकिशोरने बताया कि उनका 26 वर्षीय बेटा मोनू यादव बीते 2 जून की सुबह 10 बजे बिना कुछ बताए घर से निकला था लेकिन वह देर रात तक घर वापस नहीं लौटा, जिसके बाद इधर-उधर काफी खोजबीन की गई लेकिन उसका कहीं कुछ पता नही चल सका, जिसके बाद शनिवार को बेटे की गुमशुदगी दर्ज कराई गई। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है तलाश की जा रही है।