मोहनलालगंज।लखनऊ,मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के तिलोकपुर गांव में सोमवार दोपहर दर्दनाक हादसा हो गया। चचेरे भाई के साथ नहाने गए 18 वर्षीय युवक की बरसाती नाले में डूबकर मौत हो गई। तेज बहाव में बहकर दूर जा चुके युवक के शव को दो घंटे की मशक्कत के बाद ग्रामीणों और पुलिस की मदद से बरामद किया गया। हादसे की खबर मिलते ही गांव में कोहराम मच गया और मृतक के घर पर परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के तिलोकपुर गांव निवासी रामप्रसाद रावत का।18 वर्षीय बेटा रितेश रावत अपने चचेरे भाई अंकित रावत के साथ दोपहर में गांव के पास से बह रहे बरसाती नाले में नहाने गया था। बारिश के कारण नाले में पानी का बहाव काफी तेज था। नहाने के दौरान अचानक रितेश फिसलकर गहरे पानी में चला गया और तेज बहाव की चपेट में आकर बहने लगा।चचेरे भाई अंकित ने जब रितेश को बहते देखा तो वह घबरा गया और तुरंत मदद के लिए शोर मचाया। शोर सुनकर आसपास के खेतों में काम कर रहे ग्रामीण मौके पर दौड़े। कुछ स्थानीय युवकों ने बिना देर किए नाले में उतरकर रितेश की तलाश शुरू कर दी। वहीं, घटना की सूचना पाकर सिसेंडी पुलिस चौकी से पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।करीब दो घंटे तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद रितेश का शव घटनास्थल से लगभग 500 मीटर दूर बरामद किया गया। शव मिलने की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और रोते-बिलखते गिर पड़े। परिजनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन हो गया।घटना की जानकारी देते हुए एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा ने बताया कि युवक के डूबने की सूचना पर पुलिस ने तत्परता से कार्रवाई की और स्थानीय लोगों की मदद से शव को बरामद कराया गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।स्थानीय लोगों के अनुसार नाला काफी गहरा और फिसलन भरा है। पहले भी यहां हादसे हो चुके हैं, लेकिन सुरक्षा के कोई उपाय अब तक नहीं किए गए हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि बरसात के मौसम में इस तरह के खतरनाक स्थलों पर चेतावनी बोर्ड और अवरोधक लगाए जाएं ताकि भविष्य में ऐसे हादसों से बचा जा सके।इस दुखद घटना से तिलोकपुर गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। युवक की असमय मौत से पूरे क्षेत्र में मातम पसरा हुआ है।
