.नगराम। लखनऊ , नगराम क्षेत्र में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश ने ग्रामीणों की मुसीबतें बढ़ा दी हैं। बारिश के चलते गुरुवार की भोर करीब चार बजे बहरौली गांव निवासी चंदन गुप्ता का कच्चा मकान अचानक भरभराकर ढह गया। इस हादसे में घर के अंदर रखा राशन, बर्तन, कपड़े और अन्य जरूरी सामान मलबे में दबकर पूरी तरह से नष्ट हो गया।गनीमत यह रही कि हादसे के वक्त घर में मौजूद परिवार के सदस्य बाल-बाल बच गए। पीड़ित चंदन गुप्ता मेहनत-मजदूरी कर किसी तरह अपने परिवार का पेट पालते हैं। उन्होंने बताया कि लगातार हो रही बारिश से दीवारें कमजोर हो गई थीं, लेकिन मकान इस तरह अचानक गिर जाएगा, इसकी कल्पना भी नहीं की थी। हादसे के बाद परिवार खुले आसमान के नीचे आ गया है।सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे क्षेत्रीय लेखपाल आलोक वर्मा ने नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि मकान गिरने की घटना की रिपोर्ट तैयार कर उच्चाधिकारियों को भेज दी गई है। लेखपाल ने पीड़ित परिवार को शासन से मिलने वाली अहेतुक आर्थिक सहायता दिलाने का भरोसा भी दिलाया।ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि चंदन गुप्ता जैसे गरीब परिवार को तात्कालिक राहत के तौर पर राशन, टेंट व अन्य जरूरी सामग्री उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे पुनः अपने जीवन की सामान्य स्थिति में लौट सकें।
