- दिनभर में पांच हादसे, थाने के सामने से लेकर गांव की पुलिया तक गिरी लापरवाही की गाज
लखनऊ। रक्षाबंधन जैसे पावन पर्व पर निगोहां की सड़कों पर स्पीड और लापरवाही ने कहर बरपा दिया। शनिवार को दिनभर अलग -अलग जगहों पर पांच सड़क हादसों ने आठ परिवारों की खुशियों में मातम घोल दिया। महिला समेत आठ लोग घायल हो गए, जिनमें कई की हालत नाजुक है और उन्हें ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।पहली घटना निगोहां थाने के ठीक सामने हुई, जहां दो बाइकों की जोरदार भिड़ंत में निगोहां निवासी शीबू (22), उसकी बहन रीता (32) और मोबिन (35) घायल हो गए। शीबू की हालत गंभीर होने पर उसे ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया।भगवानपुर मोड़ पर डाले की टक्कर से महिला जख्मी
दूसरी घटना भगवानपुर मोड़ पर हुई, जहां एक डाले ने बछरावां निवासी रामकली (42) को टक्कर मार दी। घायल महिला का इलाज निजी अस्पताल में जारी है।शनिवार देर रात मस्तीपुर गांव के पास मदाखेड़ा मंदिर से लौट रहे मजदूर सुजीत कुमार (26) को एक तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल सुजीत को सीएचसी से ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।उतरावां पुलिया पर टक्कर के बाद महिला नहर में गिरी चौथी घटना उतरावां पुलिया के पास हुई, जहां दो बाइकों की टक्कर में डीहा निवासी रईस की पत्नी रेशमा नहर में जा गिरी। उन्हें निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पांचवीं घटना सुदौली मोड़ पर हुई, जहां कांटा करौंदी निवासी नन्हकाऊ की बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। घायल को पुलिस ने सीएचसी में भर्ती कराया।
निगोहां थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि सभी घटनाओं में शामिल वाहनों को कब्जे में लिया गया है। घायलों का उपचार कराया जा रहा है और तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
