![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/WhatsApp-Image-2023-06-16-at-18.12.39.jpeg)
हरदोई।आज महिला कल्याण विभाग द्वारा जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में विकास खण्ड भरखनी में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के अंतर्गत एक दिवसीय च्ण्ब्ण्च्ण्छण्क्ण्ज्ण् ।बज ,पाक्सो एक्ट, घरेलू हिंसा अधिनयम आदि विषयो पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया । कार्यशाला में संरक्षण अधिकारी शैलेंद्र पाठक द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ ही महिला हेल्पलाइन नम्बर आदि के बारे में बताया गया। समाधान अभियान की जिला समन्वयक सौम्या द्विवेदी पाक्सो एक्ट, एवं घरेलू हिंसा सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया । उक्त कार्यशाला में आंकड़ा विश्लेषक रामू यादव, सुपरवाइजर, ग्राम प्रधानों, टीम के वालिंटियर, आशा बहू, एएनएम, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों एवं महिलाओ द्वारा प्रतिभाग किया गया ।