
मोहनलालगंज।निगोहां स्थित बाबू सुंदर सिंह ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस में शुक्रवार को भारतीय आर्थिक नीति पर लेक्चर का आयोजन किया गया। आयोजन में भारतीय रिज़र्व बैंक के डिप्टी गवर्नर के निदेशक और कार्यकारी सहायक विनीत कुमार श्रीवास्तव मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रहे। छात्रों को संबोधित करते हुए कहा भारतीय आर्थिक नीति की जानकारी आज के परिपेक्ष में अत्यंत महत्वपूर्ण है। वही विनीत कुमार ने भारतीय आर्थिक नीति की बहुत सी नीतियों पर विस्तार पूर्वक चर्चा की । कार्यक्रम में सहायक क्षेत्रीय निदेशक इग्नू डॉ कीर्ति विक्रम सिंह विशिष्ट अतिथि के रूप मे उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। कॉलेज के अध्यक्ष आनंद शेखर सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया साथ ही कार्यक्रम में फार्मेसी कॉलेज के निदेशक डॉ आलोक कुमार शुक्ला , निदेशक डॉ अजय कुमार भारती, सभी फैकल्टी एवं छात्र उपस्थित रहे।