
फतेहपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। मृतका के पिता ने दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर दी। पुलिस ने पति समेत पांच ससुरालीजनों के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र के आर के पुरम कलक्टरगंज निवासी पीयूष शुक्ला की पत्नी रानी देवी की बुधवार की रात्रि संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। खागा कोतवाली क्षेत्र के खासमऊ निवासी मृतका के पिता हरिश्चंद्र तिवारी ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही पति पीयूष शुक्ला, ससुर राजेन्द्र शुक्ला, सास और नंदे अतिरिक्त दहेज में दो लाख रुपयों की मांग को लेकर बेटी को प्रताड़ित करते थे। बुधवार को अतिरिक्त दहेज की मांग पूरी न होने पर ससुरालीजनों ने बेटी के साथ मारपीट की और गला दबाकर हत्या कर दी। कोतवाल अमित मिश्रा ने बताया कि मामले में ससुरालीजनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है।