
पत्रकारों व व्यापारियों ने भावुक विदाई देकर जताया आभार…….
मोहनलालगंज, लखनऊ,मोहनलालगंज कस्बा के पुलिस इंचार्ज वीर बहादुर दुबे का स्थानांतरण पुलिस विभाग के आदेशानुसार नादरगंज चौकी पर कर दिया गया है। सोमवार को उन्होंने नादरगंज चौकी का कार्यभार संभाल लिया। कस्बे में अपने कार्यकाल के दौरान उन्होंने न केवल कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखा बल्कि जनता से आत्मीय संबंध भी स्थापित किए।
स्थानांतरण की सूचना मिलते ही कस्बे के लोग भावुक हो उठे। प्रेस क्लब निगोहां के सक्रिय सदस्य अवनीश पाण्डेय, रोहित दीक्षित, अनुराग तिवारी और आशीष तिवारी ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर और फूलमाला पहनाकर सम्मानित किया। वहीं कस्बे के व्यापारियों ने भी एकजुट होकर उन्हें फूलमाला पहनाई और नम आंखों से विदाई दी। इस दौरान कई व्यापारी अपने अनुभव साझा करते हुए बोले कि दुबे जी हमेशा हमारी समस्याओं को प्राथमिकता देकर हल करते थे, उनके जाने से कस्बे में एक अभिभावक जैसा साया कम हो गया है।विदाई समारोह में भावुक माहौल देखते ही बन रहा था। लोगों ने कहा कि वीर बहादुर दुबे ने अपनी ईमानदार कार्यशैली, सरल स्वभाव और त्वरित कार्रवाई से सभी का दिल जीत लिया। उन्होंने कस्बे की गली-गली को सुरक्षित बनाने और व्यापारियों व आमजन में विश्वास कायम करने का कार्य किया है।नई जिम्मेदारी मिलने पर वीर बहादुर दुबे ने सभी के स्नेह और समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि नादरगंज चौकी क्षेत्र में भी वे पूरी निष्ठा और ईमानदारी से जनता की सेवा करेंगे।
इस अवसर पर कस्बे के लोगों ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की और कहा कि दुबे जी भले ही मोहनलालगंज से स्थानांतरित हो गए हों, लेकिन कस्बे के हर दिल में उनकी यादें और सम्मान हमेशा जीवित रहेंगे।