
निगोहां। लखनऊ,निगोहां के उतरावां स्थित हनुमान मंदिर प्रांगण में चल रही नौ दिवसीय श्रीराम कथा का सोमवार को भव्य समापन हुआ। कथा के पूर्णाहुति अवसर पर मंदिर परिसर भक्तिमय वातावरण से सराबोर हो गया और श्रद्धालुओं ने भंडारे में पुड़ी, सब्जी, चावल व खीर का आनंद लिया।
भंडारे में मुख्य रूप से मोहनलालगंज नगर पंचायत के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. अजय पाण्डेय, सत्यम प्रेस क्लब निगोहां के समस्त पत्रकार और मोहनलालगंज बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष के.पी. सिंह उपस्थित रहे। साथ ही प्रधान संघ के अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, विपिन प्रधान, गौतम खेड़ा के पूर्व प्रधान नवनीत सिंह, और भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश स्तर के नेता अनमोल तिवारी सहित क्षेत्र के कई प्रतिष्ठित गणमान्य नागरिकों ने भी भव्य आयोजन में भाग लिया।मंदिर परिसर में जय श्रीराम और भक्ति गीतों की मधुर गूँज सुनाई दी, जिससे पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण कर आस्था और आनंद का अनुभव किया।इस पावन आयोजन के मुख्य आयोजक शैलेन्द्र सिंह चौहान रहे, जबकि संपूर्ण व्यवस्था प्रेस क्लब निगोहां के अध्यक्ष विमल सिंह चौहान द्वारा सफलतापूर्वक संचालित की गई। यह भंडारा न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक बना बल्कि क्षेत्र के विभिन्न समुदायों और प्रतिष्ठित जनों को एक साथ जोड़ने का संदेश भी दिया।
भक्ति और श्रद्धा के इस आयोजन ने स्थानीय लोगों के हृदय में भगवान श्रीराम के प्रति विश्वास और आस्था को और गहरा किया।