
लखनऊ। मोहनलालगंज कोतवाली क्षेत्र में वध करने के लिए गाय के बछड़े को जंगल में ले जा रहे हैं गौ तस्करों को मोहनलालगंज पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर धर दबोचा , पुलिस ने पकड़े गए दोनों आरोपियों के पास से लोहे के दो धरदार बांका , बाइक बरामद कर बछड़े को सुरक्षित मुक्त कराया। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। मोहनलालगंज थाने के अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार गौतम ने बताया कि मोहनलालगंज थाना क्षेत्र के कुढ़ा गांव में शनिवार की रात कुढ़ा के जंगल में गोवंश तस्करों द्वारा गाय के बछड़े का वध करने के लिए ले जाया जा रहा था।इसी दौरान एक मुखबिर की सूचना पर वह एसआई राहुल त्रिपाठी ,आनन्द राव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों तस्करों दबोचा गया, गया पकड़े गए आरोपियों के पास से दो बांके, एक मोटरसाइकिल, व बछड़ा बरामद किया गया। आरोपियों ने अपना नाम उन्नाव जनपद के थाना अजगैन कोइथर यमुना खेडा गांव निवासी रज्जब अली व दूसरा मोहनलालगज थाना क्षेत्र के टिकरा निवासी मुकेश कुमार बताया। पकड़े गए अभियुक्त द्वारा पूर्व में भी दिनांक 28 नवम्बर 2022 को कुढ़ा गांव में एक किसान के दो बैलों को चोरी कर उसका वध कर मास उठा ले गए थे। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।