
दिनांक 12 जून, 2023 को प्रो. सीमा सरकार की शोधार्थी अनुकृति राज की मौखिकी परीक्षा लखनऊ विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग में संपन्न हुई । अनुकृति राज विभाग की ऐसी प्रथम शोधार्थी हैं, जिन्होंने अपना शोधकार्य सेलिब्रिटी कल्चर के ऊपर किया, इसके साथ वह अपने 2019 बैच की पहली शोधार्थी रहीं, जिनकी मौखिकी परिक्षा सबसे पहले संपन्न हुई । मौखिकी परिक्षा की बाह्य परीक्षक बनारस हिंदू विश्वविद्यालय की हेड प्रो. अनीता सिंह थीं, जिन्होंने अपने प्रश्नों पर अनुकृति द्वारा दिए गए उत्तर एवं विचारों से सहमति जताई और कुछ पोस्टडॉक्टोरल वर्क के लिए मार्गदर्शन भी दिया।

लखनऊ विश्वविद्यालय अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. मैत्री प्रियदर्शिनी ने अनुकृति की स्कॉलरली वर्क को काफी सराहा।
साथ ही साथ प्रो. सीमा सरकार और नवयुग कन्या महाविद्यालय के लिए यह बहुत गौरव की बात है कि वह लखनऊ विश्वविद्यालय के एसोसिएटेड कॉलेज की पहली प्रोफेसर हैं, जिनके पर्यवेक्षण में अभी तक 3 शोध संपूर्ण किया जा चुका है
