![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/tv.jpg)
लखनऊ। मोहनलालगंज तहसील क्षेत्र में जमीनो की खरीद फरोख्त में जालसाजी व धोखाधड़ी के मामले थमने का नाम नही ले रहा है। डेढ़ माह पहले किसान से 21 लाख में दस बिस्वा जमीन तय कर जालसाजो ने धोखाधड़ी कर 4 बीघा 13 बीघे जमीन की रजिस्ट्री करा ली। फर्जीवाड़ा सामने आने पर किसान के पैरो तले से जमीन खिसक गयी। पीड़ित किसान की तहरीर पर जांच के बाद पुलिस ने आधा दर्जन जालसाजो पर धोखाधड़ी समेत अन्य धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गयी है। रायबरेली रोड के साउथसिटी निवासी किसान इन्द्रजीत सिहं ने बताया मोहनलालगंज के अमिलिहाखेड़ा में उसकी 4 बीघे 13 बिस्वा कृषि योग्य जमीन है, प्रापर्टी डीलर, जमुना, राहुल पाल, अंगद, मनीष निवासी निगोहां, विकास पाठक, शैलेन्द्र त्रिवेदी ने 21 लाख 50 हजार रूपये में दस बिस्वा जमीन तय की, जिसके बाद 15 मई को रजिस्ट्री के लिये सब रजिस्टार आफिस बुलाया, जहां रजिस्टार आफिस के कर्मियों की मिलीभगत से जालसाजी करते हुये उसकी पूरी जमीन ईशान्त मिश्रा के नाम रजिस्ट्री करा दी।