![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/06/319700014_178926328389723_3340043015722519016_n.jpg)
दोस्तों के साथ गुरुवार को इंदिरा नहर में हसवा पुल के पास नहाते समय हुसेनाबाद गांव के 15 वर्षीय किशोर गहरे पानी में डूब गया । परिजनों की सूचना पर पहुंची नगराम पुलिस ने स्थानीय गोताखोरों व 32 वाहिनी पीएसी के बाढ़ राहत दल द्वारा चलाए जा रहे सर्च आपरेशन के दौरान 24 घंटे बाद शुक्रवार शाम छःबजे नहर पुल से करीब डेढ़ सौ मीटर की दूरी पर किशोर का शव बरामद कर लिया गया । इंस्पेक्टर नगराम के अनुसार शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा गया ।
नगराम के दूल्हापुर हुसेनाबाद गांव निवासी रामेश्वर रावत का 15 वर्षीय लड़का अजीत गुरुवार दोपहर गांव के ही अमन, धीरज, रंजीत, अजय, अरविंद व अल्ला समेत कुछ अन्य साथियों के साथ गांव से करीब दो किलोमीटर दूर इंदिरा नहर में हसवा पुल के पास नहाने गए हुए थे । सभी लड़के इंदिरा नहर के हसवा पुल की रेलिंग पर खड़े होकर गहरे पानी में छलांग लगा रहे थे । बताया जाता है कि दो बार छलांग लगाने के बाद अजीत तीसरी बार जब उल्टी दिशा में छलांग लगा कर नहर कूदा उसके बाद गहरे पानी में डूबकर लापता हो गया। कुछ देर तक अजीत के बाहर आने का इंतजार करने के बाद साथी लड़के बदहवास होकर घर भाग गये।लड़कों से मिली जानकारी के बाद किशोर के परिजन व ग्रामीण हसवा पुल पहुंच कर नगराम पुलिस को सूचना दी गई । इंस्पेक्टर नगराम हेमंत कुमार राघव ने बताया कि किशोर की तलाश में आस पास के ग्रामीण गोताखोरों को नहर के पानी में उतारा गया जो कामयाब नही हो सके ,उसके बाद बाढ़ राहत पी ए सी बल को मौके पर बुलाकर सर्च आपरेशन चलाया गया । गुरुवार रात एक बजे तक चले रेस्क्यू के दौरान किशोर को बरामद नहीं किया जा सका । शुक्रवार सुबह फिर पी ए सी बल द्वारा सर्च आपरेशन शुरू किया गया । रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान 24 घंटे बाद हसवा पुल से करीब डेढ़ सौ मीटर दूर किशोर का शव बरामद हुआ । वही, मृतक अजीत (15) अपने चार भाइयों में सबसे छोटा व अविवाहित था । बड़े भाइयों में सत्यपाल, रतीपाल व सुजीत हैं जो शादी शुदा है । माता कलालती पिता रामेश्वर का देहांत कुछ साल पहले हो गया था ।सभी भाइयों ने अपने हिस्से की जमीन बेच डाली है । जबकि मृतक के नाम पांच बिस्वा जमीन है