![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-02-at-09.00.13.jpeg)
निगोहा । मिशन शक्ति अंतर्गत 14 दिनों की अवधि में महिला बीट, व महिला हेल्प डेस्क संबंधी चलाए गए विशेष अभियान में महिला बीट पुलिस अधिकारी के रूप में विशेष रुचि लेकर प्रभावी कार्यवाही करते हुए अभियान को सफल बनाने में महत्वपूर्ण योगदान होने व अच्छी कार्यशैली को देखते हुए पुलिस महानिदेशक विजय कुमार ने निगोहां थाने में तैनात महिला कांस्टेबल पिंकी चौहान को प्रशस्त्र पत्र देकर सम्मानित किया।
बता दें कि
12 जून 2023 से 26 जून 2023 तक मिशन शक्ति अभियान चलाया गया था जिसमे निगोहां थाने की महिला कांस्टेबल पिंकी चौहान ने गांव- गांव पहुँचकर महिला को जागरूक करने में अच्छी भूमिका रही।इसके अलावां महिला हेल्प डेस्क और महिला बीट में अहम भूमिका रही।