आपको बताते चलें कि थाना पुरवा के अंतर्गत आने वाला गांव बर्भीखेडा की रहने वाली गंगोत्री पत्नी गंगादीन उम्र लगभग 62 वर्ष की बिजली का करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई
गंगोत्री आज दिनांक 3/7/23को रोज की तरह सुबह उठकर चौका बर्तन साफ करने के लिए उठी पहले घर की साफ सफाई किया उसके बाद घर में लगी पानी की मोटर का स्विच ऑन करने के दौरान बिजली का करंट लगने से गंगोत्री की मौत हो गई मृतका के पति को जैसे ही जानकारी हुई वह भी बचाने के लिए दौड़े लेकिन अपनी पत्नी को बचा न सके मृतका मृतका के बड़े बेटे चंद्रशेखर ने पुरवा थाना को सूचना किया सूचना पर मृतक का पंचनामा भरकर जिला अस्पताल उन्नाव पोस्टमार्टम करने हेतु मृतका के शव को भेजा मृतका के परिवार के लोगों का रो रो कर बुरा हाल है पूछने पर गांव के लोगों ने बताया कि मृतका बहुत सीधी-साधी और मिलनसार महिला थी