
पुरवा थाना के अंतर्गत ग्राम बनिगाव निवासी मनोज कुमार पुत्र रामप्रसाद लोधी उम्र करीब 45 वर्ष है कि लाश गांव की कुछ दूरी पर सूखे नीम के पेड़ की डाली के सहारे लाल अंगौछा मृतक के गले से लटका हुआ पाया गया घटना दिनांक 2/7/23को रात्रि की घटना है आज सुबह गांव के लोग शौच क्रिया करने के लिए गांव से कुछ दूरी पर पहुंचे तो देखा कि गांव का मनोज कुमार पुत्र राम प्रसाद नीम के सूखे पेड़ से लटका हुआ है तो गांव में हड़कंप मच गया गांव में सूचना पहुंचते ही उसका लड़का गुड्डू उर्फ संजय उम्र 28 वर्ष ने आनन-फानन में थाना पुरवा पुलिस को सूचना दिया सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया इसी बीच दिलचस्प बात यह रही कि मृतक रामप्रसाद का पिता राम अवतार ने थाना प्रभारी को तहरीर देकर बताया कि मेरा पुत्र मजदूरी करने हेतु लखनऊ से दिनांक 2/7/23 को बनिगाव रात्रि समय लगभग 10:00 बजे हमको देखने के लिए आया था रामप्रसाद ने तहरीर में अपनी बहू और मृतक के बड़े लड़के को मारने पीटने की तहरीर थाना प्रभारी पूर्वा को दिया अब अब यह मामला हत्या का है या आत्महत्या का है यह तो जांच का विषय है प्रभारी से बात किया तो उन्होंने कहा तहरीर मिली है अग्रिम कार्यवाही जांच उपरांत के बाद होगी