
उन्नाव गंगा एक्सप्रेसवे तथा लखनऊ कानपुर एक्सप्रेसवे का निर्माण कार्य जहां जनपद में जोर शोर से चल रहा है और जिस की मिट्टी भराई के लिए प्रयोग किए जा रहे डंपर जो की ओअर लोड लेकर एक्सप्रेस वे के आसपास के लिंक मार्गो से गुजर कर उनका अस्तित्व नष्ट कर चुके है तथा आसपास इतने गहरे गड्ढे तालाब नुमा खोद दिए हैं जिनमें डूब कर मरने तक की घटनाएं हो चुकी है अब बारिश में उन मार्गों से ट्रैक्टर के सिवा कोई अन्य वाहन गुजर नहीं पा रहे है और बहुत दूर से घूम कर आना जाना पड़ रहा है किंतु जिन किसान भाइयों के खेत व बाग तथा स्कूल और अस्पताल आदि इन लिंक मार्गों पर हैं उनके लिए पैदल आने जाने के सिवा कोई विकल्प नहीं रहा कैसे बागो की रखवाली तथा खेतों की बुवाई का कार्य होगा सबसे दिक्कत तो स्कूली बच्चों के लिए है इस बात को सुनने वाला तथा देखने वाला कोई नहीं है ।एक्सप्रेसवे के आसपास के गांव की जनता की ओर से जिम्मेदार जनपद के जिम्मेदारों माननीय सांसद व माननीय विधायक जनों से निवेदन है कि सरकार द्वारा वैकल्पिक व्यवस्था सरकार से करवा कर ग्रामीण छोटे लिंक मार्गो का आवागमन सुनिश्चित व व्यवस्थित करने का प्रयास करें ताकि कम से कम साइकिल व मोटरसाइकिल दो पहिया वाहन तो आ-जा ही सकें।