![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-03-at-20.02.26.jpeg)
लखनऊ। निगोहा के नदौली में झील पट्टा धारकों पर कुछ लोगो ने कुल्हाड़ी और सरिया से हमला कर लहूलुहान कर दिया। पट्टा धारकों का आरोप है कि ये हमला नदौली प्रधानपति के इशारे पर किया गया।जिसमें दोनों पक्ष से करीब नव लोग बुरी तरह जख्मी हो गए। जिसमे एक की हालत गम्भीर बनी हुई है।पुलिस ने पीड़ित पट्टा धारक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।
नंदौली के किसान अखिलेश ने बताया उनके गांव की झील का पट्टा मत्स्य पालन के लिये नियमानुसार कुछ दिन पहले किया गया था।जिसको लेकर कुछ लोग राजनीतिक तूल पकड़ाने में जुटे हुए थे। सोमवार की सुबह सूचना मिली कि तलाब में पड़ी मछली निकाले ले रहे और सिंघाड़े की बेड निकालकर फेक रहे है। अखिलेश के मुताबिक पट्टा धारक झील देखने पहुचे थे। इस दौरान नदौली ग्राम प्रधान पति आईपी सिह व रामदासपुर ग्राम प्रधान राज कुमार पांडेय के इशारे पर कुछ लोग कुल्हाड़ी और सरिया लेकर पट्टा धारकों पर हमला बोल दिया।जिसमे मोनू, राकेश, गोविंद, विकास राम औतार और अखिलेश बुरी तरह जख्मी हो गए वही मारपीट में दूसरे पक्ष से अमृतलाल, रामदीन, राकेश भी घायल हो गए।सूचना पर पहुची पुलिस घायलों लेकर मोहनलालगज सीएचसी पर भर्ती कराया। जिसमे राकेश की हालत गंभीर होने पर सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया।इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है।
प्रधानपति पर वसूली का आरोप—
पट्टा धारकों ने आरोप लगाया कि अभी तक गांव की झील पर सिंघाड़ा और मछली पालन पर प्रधानपति और ग्राम प्रधान माहवारी वसूलते थे। इस बार तालाबो के पट्टे सिमिति के सदस्यों के नाम पट्टा कर दिया गया।जिसको लेकर ये लोग विरोध जता रहे है। जबकि तालाब के पट्टे नियमानुसार किये गए है।