![](https://tv18news.in/wp-content/uploads/2023/07/WhatsApp-Image-2023-07-03-at-18.57.21-1-1.jpeg)
लखनऊ। निगोहा के भद्दी सिर्स का मजरा बाजपेई खेड़ा गांव में पोल पर चढ़ा संविदाकर्मी गिरकर बेसुध हो गया। सूचना पर पहुचे विभागीय अधिकारियों ने संविदाकर्मी को सिविल अस्पताल में भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान मौत हो गई।
निगोहा सब स्टेशन के जेई आसुतोष ने बताया कि सोमवार उन्हें सूचना मिली कि संविदाकर्मी बुद्धि लाल बाजपेई खेड़ा में काम करते हुए बिजली पोल से गिर गए है।जिसके बाद मौके पर पहुचकर कर्मी को सीएचसी ले गए जहाँ से सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मौत हो गई।जेई ने बताया कि बुद्धि लाल सिर्स गांव के रहने वाले है। सोमवार को बगल के गांव में कृपा शंकर गोस्वामी के दरवाजे लगे पोल पर चढ़कर कुछ काम कर रहे थे।इसके बारे में जब सब स्टेशन पर जानकारी की गई तो वहां कोई कम्प्लेन नही नोट थी और किसी प्रकार का संविदा कर्मी ने शटडाउन नही लिया था।चलती हुई लाइन पर काम करने की वजह से करंट की चपेट में आकर नीचे गिर गए जिसके चलते मौत हो गई पूछताछ में मौके पर किसी ने कोई कम्प्लेन की बात स्वीकार नही की है।फिलहाल पूरे मामले की जांच की जा रही है।