
निगोहां। निगोहां के सुदौली मोड़ के पास एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक से जा रहे एक शराब ठेके के सेल्समैन की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने लोगों पुलिस को सूचना दी पहुंची पुलिस ने आनन-फानन सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहां पर डॉकरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं पुलिस ने घटना करने वाले डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया।
निगोहां के शेरपुर लवल गांव निवासी रामफेर 42 जो बैरीसालपुर गांव स्थित एक देशी शराब के ठेके में सेल्समैन का काम करता है मंगलवार सुबह रामफेर अपनी से बाइक घर से ठेका खोलने के लिए जा रहा था तभी सुदौली मोड़ के पास रायबरेली से लखनऊ की ओर जा रहे तेज रफ्तार डंपर ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस ने घायल को उपचार के लिए सीएचसी मोहनलालगंज भेजा जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं मौत की सूचना मिलते ही पत्नी बिटाना और एक बेटे समेत पांच बेटियों का रो -रो कर बुरा हाल है।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने बताया कि घटना करने वाले डंपर को कब्जे में लेकर चालक को हिरासत में ले लिया गया है। परिवारीजनो की तरफ से अभी कोई तहरीर नही दी गई है तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।