
मोहनलालगंज।गोसाईगंज कस्बे में चैत्र रामनवमी के मौके पर रविवार को चतुर्भुजी माता मंदिर से भगवान श्री राम की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी।यात्रा में शामिल भगवान की विभिन्न झांकियां आकर्षण का केंद्र रहीं।कस्बे के मुख्य बाजार सहित विभिन्न मार्गो से होकर गुजरी शोभायात्रा का भक्तों ने जगह-जगह फूल बरसाकर स्वागत किया। भक्तो ने भंडारो का आयोजन कर प्रसाद वितरण किया, यात्रा में शामिल भक्त जय श्रीराम के नारों के साथ ही डीजे पर झूमते हुए चल रहे थे।भगवान श्री राम के जयघोषो के साथ पालकी में सवार कर भगवान श्री राम की विशाल शोभायात्रा निकाली गयी।नगर पंचायत चेयरमैन निखिल मिश्रा व विश्वास मिश्रा,राजेश यादव(हिन्दू) व कुलदीप बारी समेत कस्बे के सभ्रांत लोग भगवान राम की पालकी को अपने कंधे पर रखकर निकले।शोभायात्रा में ब्लाक प्रमुख विनय वर्मा,समाजसेवी नरेश मिश्रा,भाजपा नेता अविचल शुक्ला,सुधीर शर्मा,वीरेन्द्र रावत,अंशुल निगम समेत हजारो लोग शामिल हुये।