
मोहनलालगंज।सीएम योगी आदित्यनाथ ने चैत्र रामनवमी पर प्रदेश के सभी देवालयो में अखंड रामचरित मानस पाठ व हवन पूजन कराये जाने के निर्देश दिये थे,आदेश के क्रम में शनिवार को मोहनलालगंज एसडीएम अंकित शुक्ला व तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद ने कालेबीर बाबा मंदिर परिसर मे अखंड रामचरित मानस बिठाया था।रविवार को रामनवमी पर अखंड रामचरित मानस पाठ के समापन पर एसडीएम अंकित शुक्ला व तहसीलदार रामेश्वर प्रसाद ने अधिकारियो व कर्मचारियो के साथ हवन पूजन कर प्रसाद का वितरण किया।एसडीएम ने ठाकुर द्वारा मंदिर में भगवान श्री राम की पूजा अर्चना भी की।जिसके बाद एसडीएम ने मंदिर परिसर में वनविभाग द्वारा आयोजित वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल होकर छायादार वृक्षो का रोपण भी किया।इस मौके पर सभी तहसील अधिकारी व कर्मचारियो समेत क्षेत्रीय लोग मौजूद रहे।