
निगोहां में स्टेशन रोड निवासी राज किशोर शुक्ला का शुक्ला इंटरप्राइजेज के नाम से फर्म चलाते हैं। थाना प्रभारी को दिए प्रार्थना पत्र में उन्होंने आरोप लगाया है कि 18 जून को उनकी दुकान में घुसकर एक शख्स ने चोरी की थी। सीसीटीवी में वह पहचान भी लिया गया है, लेकिन पुलिस ने चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर आरोपित के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए शांति भंग की आशंका में उसका चालान किया है। बीट इंचार्ज एसआई राकेश कुमार का कहना है कि फुटेज में आरोपित का चेहरा साफ नहीं दिख रहा है। जिस पर राज किशोर ने आरोप लगाया है, वह इनके यहां पहले ड्राइवर था । प्रार्थना पत्र पर शांति भंग की आशंका में उसका चालान किया जा चुका है, लेकिन फुटेज से यह साबित नहीं हो रहा है कि उसी ने चोरी की थी। मामले की जांच की जा रही है।