
लखनऊ। निगोहां थाना क्षेत्र के रतनापुर गांव में रविवार को किशोर ने घर की कोठरी में लगी बल्ली में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर जान दे दी।मजदूरी कर वापस घर लौटे पिता ने बेटे का शव कोठरी में लटकता देखा तो कोहराम मच गया।सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।निगोहां के रतनापुर गांव में मजदूर राजेन्द्र कुमार अपनी पत्नी बेलावती व बेटो प्रियांशु(15वर्ष) व हर्षित के साथ रहता है,वो मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है,रविवार को राजेन्द्र मजदूरी करने चला गया ओर पत्नी बेलावती मवेसी चराने खेत चली गयी,जिसके बाद घर में अकेले बेटे प्रियांशु ने कोठरी में लगी बल्ली में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर अपनी जान दे दी,शाम पांच बजे पिता राजेन्द्र मजदूरी कर घर लौटे तो कोठरी में बेटे का शव लटकता देखा तो चीख पड़े ओर पत्नी को सूचना दी।प्रधान की सूचना के बाद इंस्पेक्टर विनोद यादव ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल के बाद मृतक किशोर के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिये भेजा।इंस्पेक्टर विनोद यादव ने बताया प्रथम दृष्टया जांच में किशोर के आत्महत्या के कारणो का पता नही चल सका हैं।