
निगोहा। लखनऊ,निगोहां थाना क्षेत्र की रहने वाली विवाहिता ने अपने पति और ससुरालजनों पर दहेज प्रताड़ना का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता ने पुलिस से शिकायत करते हुये बताया कि उसका विवाह 22 नवंबर 2024 को शिवम वर्मा निवासी हदुखेड़ा थाना सोहरामऊ जनपद उन्नाव के साथ हुआ था।विवाह में मायके वालों ने चार लाख पचास हजार रुपये नकद, एक लाख रुपये खाते में, एक लाख की चेन, 37 हजार रुपये की अंगूठी और करीब डेढ़ लाख रुपये का घरेलू सामान सहित कुल लगभग आठ लाख रुपये का दहेज दिया था।पीड़िता का आरोप है कि विवाह के कुछ ही दिन बाद पति शिवम वर्मा, ससुर लक्ष्मीनारायण, सास और जेठानी समता उर्फ कांति ने अतिरिक्त दहेज की मांग शुरू कर दी। उन्होंने सभी गहने अपने पास रख लिए और मायके से कार खरीदने के लिए रुपये लाने का दबाव बनाया। जब उसने इंकार किया तो उसके साथ मारपीट और मानसिक प्रताड़ना की गई।पीड़िता के मुताबिक, 4 मार्च 2025 को उसने जब जेवर लौटाने की मांग की तो पति और सास ने कह दिया कि वे गहने बेच चुके हैं। इसके बाद उसे बुरी तरह पीटा गया और मोबाइल फोन छीन लिया गया। अंततः 13 मार्च 2025 को वह मायके लौट आई।थाना प्रभारी अनुज कुमार तिवारी ने बताया पीड़िता की तहरीर के आधार पर पति समेत ससुरालीजनो पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी हैं।