
निगोहां।निगोहां थाना क्षेत्र के हरकुंवरखेड़ा निवासी शिवम ने बताया उसका साला।20 वर्षीय मोनू निवासी रानीखेड़ा थान बछरावां जनपद रायबरेली उसके घर पर ही रहता था,बीते रविवार की रात दस बजे के करीब साले मोनू की गर्दन पर जहरीले सर्प ने काट लिया,जिसके बाद देर रात उसकी हालत बिगड़ गयी।आनन फानन निजी वाहन से इलाज के लिये साले मोनू को मोहनलालगंज सीएचसी लेकर पहुंचे।जहां मौजूद डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।सूचना के बाद परिजन मौके पर पहुंचे तो कोहराम मच गया।मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पीएम के लिये भेजा।
====================================