
लखनऊ। शनिवार की रात ड्यूटी से लौट रहे एक गार्ड की बाइक में नशे में धुत कार सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी, जिससे गार्ड गंभीर रूप से घायल हो गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। आक्रोशित ग्रामीणों ने निगोहां-नगराम मार्ग पर शव रखकर मुआवजे की मांग करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया।जानकारी के अनुसार, नगराम थाना क्षेत्र के समेसी गांव निवासी 38 वर्षीय अतुल शुक्ला, पुत्र सत्यदेव शुक्ला, मोहनलालगंज के गौरा स्थित सूर्या इंस्टीट्यूट में पिछले 15 वर्षों से गार्ड के पद पर कार्यरत थे। शनिवार की रात वह ड्यूटी खत्म कर बाइक से घर लौट रहे थे। जब वह समेसी पावर हाउस के पास पहुंचे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार स्विफ्ट डिजायर कार ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही अतुल सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए।सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें निजी अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया, जहाँ इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार सवार युवक नशे में धुत था और रॉन्ग साइड से गाड़ी चला रहा था। हादसे के बाद वह भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लोगों ने वाहन का नंबर नोट कर लिया। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी चालक सतगुरु को गिरफ्तार कर लिया है और कार को कब्जे में ले लिया गया है। थाना प्रभारी नगराम विवेक चौधरी ने बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।*शव रखकर किया प्रदर्शन, प्रशासन ने दिया आश्वासन……*रविवार दोपहर जब पोस्टमार्टम के बाद शव गांव पहुंचा तो सैकड़ों ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों ने निगोहां-नगराम मार्ग पर शव रखकर मुआवजे और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एसीपी मोहनलालगंज रजनीश वर्मा, एसओ नगराम विवेक चौधरी और एसओ निगोहां अनुज तिवारी ने प्रदर्शनकारियों को शांत कराने का प्रयास किया। काफी समझाने-बुझाने और तहसीलदार की ओर से मुख्यमंत्री सड़क दुर्घटना बीमा योजना के तहत आर्थिक सहायता दिलाए जाने के लिखित आश्वासन के बाद ग्रामीण माने। इसके बाद जाम समाप्त कराया गया और शव का अंतिम संस्कार पुलिस की मौजूदगी में कराया गया।*घर का इकलौता सहारा था अतुल……..*मृतक अतुल शुक्ला अपने परिवार का इकलौता सहारा था। परिवार में माता उर्मिला देवी, पिता सत्यदेव शुक्ला, पत्नी कामिनी देवी, 14 वर्षीय बेटी मानवी और 8 वर्षीय पुत्र शुभ शुक्ला हैं। अतुल की चार बहनें हैं, जिनकी शादी पहले ही हो चुकी है। उसकी मौत से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में शोक की लहर छाई हुई है।प्रदर्शन की सूचना पर क्षेत्र में तनाव की स्थिति देखते हुए पुलिस ने एहतियातन अतिरिक्त बल बुला लिया था। मौके पर लेखपाल बी.पी. सिंह, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा।