मोहनलालगंज। लखनऊ।मोहनलालगंज नगर पंचायत क्षेत्र के पद्मिनी खेड़ा गांव के पास सोमवार को दर्दनाक हादसा हो गया। यहां छत पर रखी रस्सी लेने गया एक युवक ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की लाइन की चपेट में आ गया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गया। हादसे के बाद युवक को गंभीर हालत में 108 एंबुलेंस से सिविल अस्पताल लखनऊ भेजा गया, जहां उसका इलाज चल रहा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार, शिव प्रकाश उर्फ रूपनारायण पुत्र स्वर्गीय जगदीश प्रसाद निवासी जनपद उन्नाव की पूर्व के पास का रहने वाला है। वह पद्मिनी खेड़ा गांव में एक प्लांट लेकर काम करवा रहा था। सोमवार को वह पड़ोसी कौशल के मकान पर रस्सी के गुर्रे लेने गया था। रस्सी छत पर रखी थी, और जैसे ही वह छत पर पहुंचा, ऊपर से गुजर रही 11 हजार वोल्ट की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। बिजली का तेज झटका लगते ही युवक नीचे आ गिरा और बुरी तरह झुलस गया।सूचना पाकर मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई। तुरंत 108 एंबुलेंस को सूचना दी गई और घायल को सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, युवक का शरीर 50 प्रतिशत से अधिक झुलस गया है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।घटना के बाद मकान मालिक कौशल ने बिजली विभाग की लापरवाही पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने बताया कि “करीब एक सप्ताह पहले बिजली विभाग के कर्मचारी तार ठीक करने आए थे, उसी दौरान पोल टेढ़ा हो गया था। इसके बाद मंगलवार को मैंने 19/12 पर शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन सात दिन बीत जाने के बाद भी विभाग ने कोई कार्रवाई नहीं की।” कौशल का कहना है कि झुके पोल की वजह से तार काफी नीचे लटक रहे थे, जिससे यह हादसा हुआ।ग्रामीणों का कहना है कि अगर समय रहते बिजली विभाग ने शिकायत पर ध्यान दिया होता तो यह बड़ा हादसा टल सकता था। फिलहाल गांव में दहशत का माहौल है और ग्रामीणों ने प्रशासन से जल्द बिजली पोल सीधा कराकर लाइन को ऊंचा करने की मांग की है।
