मोहनलालगंज। संवाददाता।
कनकहा स्थित आज़ाद मैदान में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय क्षेत्रीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक अमरेश कुमार ने प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान विधायक ने बच्चों को खेल भावना और अनुशासन की शपथ दिलाई तथा प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं दीं।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी सुशील कुमार ने विधायक का स्वागत किया और शिक्षा विभाग की उपलब्धियों से सभी को अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान पूर्व माध्यमिक विद्यालय दखिना शेषपुर के बच्चों ने बाल श्रम पर एक प्रेरक नाटिका प्रस्तुत कर लोगों को जागरूक किया। वहीं पूर्व माध्यमिक विद्यालय पुराहिया के बच्चों द्वारा किया गया व्यायाम प्रदर्शन सभी को खूब पसंद आया।देशभक्ति गीतों की गूंज से पूरा मैदान तब गूंज उठा जब बेसिक विद्यालय गौरा के नन्हें बच्चों ने अपनी प्रस्तुति से सभी का दिल जीत लिया।
प्रतियोगिता में बच्चों ने विभिन्न खेलों में दमखम दिखाया —
50 मीटर बालक (प्राथमिक) : देवा राज, कृष्णदयाल पुर पंचायत – प्रथम
50 मीटर बालिका (प्राथमिक) : अल्फ़िसा, समेसी
100 मीटर बालक (प्राथमिक) : कार्तिक, समेसी
100 मीटर बालिका वर्ग : चांदनी, कनकहा
200 मीटर बालक (प्राथमिक वर्ग) : अमन, समेसी
200 मीटर बालिका वर्ग : चांदनी, कनकहा
400 मीटर बालक (प्राथमिक वर्ग) : अमन, समेसी
कार्यक्रम के समापन पर विजेताओं को प्रमाण पत्र और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। पूरे आयोजन में बच्चों के उत्साह और अभिभावकों की तालियों ने माहौल को रोमांचित कर दिया।इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापक मधु सुदन त्रिवेदी,अनिल वर्मा,संजीव दीक्षित सहित अन्य विद्यालयों के अध्यापक मौजूद रहे।
