जेई सस्पेंड, एसडीओ को चार्जशीट अमौसी जोन प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी मनमानी जारी……
मोहनलालगंज। लखनऊ,अमेठी सबस्टेशन में भ्रष्टाचार के आरोपों पर की गई बड़ी कार्रवाई के बावजूद लापरवाही थमने का नाम नहीं ले रही है। हैरत की बात यह है कि जिन तीन संविदाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया गया था, वही कर्मचारी अब भी सबस्टेशन पर सक्रिय हैं और पहले की तरह काम कर रहे हैं।सूत्रों के मुताबिक, अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना द्वारा जेई धीरज कुमार दीक्षित को निलंबित, एसएसओ सुबुद्ध यादव समेत तीन संविदाकर्मियों संजय, दिलीप और एक अन्य कर्मचारी को बर्खास्त करने का आदेश जारी किया गया था। लेकिन विभागीय आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए ये बर्खास्त संविदाकर्मी आज भी कार्य कर रहे हैं।स्थानीय कर्मचारियों का कहना है कि ऊपरी स्तर पर कुछ अफसरों की मिलीभगत से बर्खास्त कर्मचारी बिना किसी भय के काम पर आते हैं।गौरतलब है कि रहमत नगर और सुल्तानपुर हाईवे के पास बिजली पोल शिफ्टिंग और अवैध कनेक्शन देने के मामलों में भ्रष्टाचार की पुष्टि होने पर अमौसी जोन प्रशासन ने यह कार्रवाई की थी।
फिर भी, बर्खास्त कर्मचारियों का सबस्टेशन पर बने रहना प्रशासनिक सख्ती पर सवाल खड़े करता है।एसडीओ मोहनलालगंज और उच्चाधिकारियों को इस मामले की जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम अब तक नहीं उठाया गया है।अधीक्षण अभियंता भविष्य कुमार सक्सेना ने कहा किसी भी बर्खास्त या निलंबित कर्मचारी को कार्य करने की अनुमति नहीं है। यदि ऐसा पाया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।”
