निगोहां।
निगोहां के बांक नाले में हत्या कर फेंके गए महिला के शव की शिनाख्त नही हो सकी। शव की शिनाख़्त के लिए न पुलिस की कई टीमें गैर जनपद रवाना की गई। पुलिस कहना है कि,शव पूरी तरह गल गया था। इसी वजह से चहेरा भी साफ नही दिख रहा है। इसी वजह से पहचान करने में भी काफी दिक्कतें आ रही है।
ध्यान रहे कि, शनिवार देर शाम निगोहा पुलिस को सूचना मिली कि निगोहा गौतमखेड़ा बांक नाले में एक बोरा पड़ा हुआ है। जिससे बाल लटक रहे है।इसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने नाले से बोरे को निकलवाया और उसे खोला तो उसमें 40 वर्षीय महिला का शव निकला था।जिसके बाद पुलिस को शव को पीएम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी।
जिसकी शिनाख्त के लिए पुलिस टीमें निरन्तर लगी हुई है वहीं शिनाख्त के लिए सोमवार को रायबरेली, उन्नाव और बाराबंकी अलग अलग पुलिस की टीमें रावाना की गई।
एसओ ने अनुज कुमार तिवारी ने बताया कि महिला के शव की शिनाख्त के लिए उन्होंने आसपास के जिलों में भी टीमें रावाना की है। शव ज्यादा दिन पुराना होने के चलते पहचान होने में भी दिक्कतें हो रही हैं।
