नगराम। लखनऊ, आबकारी विभाग व नगराम पुलिस की संयुक्त टीम ने सोमवार को अवैध शराब निर्माण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 10 लीटर शराब व लहन शराब बनाने का सामग्री बरामद किया।
आबकारी विभाग के प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार के निर्देश पर उपनिरीक्षक राकेश कुमार मिश्रा, कांस्टेबल सुजीत वर्मा व टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दूल्हा पुर हुसैनाबाद के पास एक व्यक्ति के पास अवैध कच्ची शराब होने की जानकारी मिली। मुखबिर की निशानदेही पर टीम ने मौके पर घेराबंदी कर संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ लिया।
पूछताछ में युवक ने अपना नाम सुरेंद्र कुमार रावत पुत्र स्व. सुंदर लाल निवासी दूल्हा पुर हुसैनाबाद थाना नगराम बताया। पुलिस टीम ने तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 10 लीटर लहन से भरी प्लास्टिक की पिपिया बरामद की, जिसमें से तेज शराब की गंध आ रही थी। पुलिस ने मौके पर ही लहन का नमूना लेकर बाकी सामग्री सील कर कब्जे में ले ली।आरोपी सुरेंद्र कुमार के खिलाफ धारा 60 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। थानाध्यक्ष विवेक चौधरी ने बताया कि आरोपी को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है। इस मामले में पुलिस टीम में उपनिरीक्षक संदीप कुमार, एचसी राकेश मिश्रा, कांस्टेबल सुजीत वर्मा आदि शामिल रहे।
