सूचना पर पहुंची निगोहां पुलिस,फैक्ट्री में सुरक्षा मानकों की अनदेखी का आरोप……
निगोहां।लखनऊ,विकास खंड निगोहां क्षेत्र में संचालित अमीरा एक्सपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड शिलाजीत यूनिट में सोमवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। काम के दौरान मशीन में हाथ फंसने से पुराहिया गांव निवासी युवती सोनी पुत्री दीपक रैदास गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में उसकी दो उंगलियां कटकर अलग हो गईं, जिससे फैक्ट्री परिसर में अफरा-तफरी मच गई।घटना के तुरंत बाद फैक्ट्री के कर्मचारियों ने घायल युवती को पास के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसकी सर्जरी की। युवती के भाई विवेक ने बताया कि फिलहाल उसकी हालत स्थिर है और डॉक्टर लगातार इलाज में जुटे हैं।सूचना पाकर उपनिरीक्षक मनीष कुमार के नेतृत्व में निगोहां पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कर्मचारियों और फैक्ट्री प्रबंधन से पूछताछ की। थाना प्रभारी अनुज तिवारी ने बताया कि “घटना की जानकारी मिलते ही टीम को मौके पर भेजा गया। फिलहाल जांच की जा रही है, पीड़ित पक्ष से तहरीर मिलते ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी।वहीं,फैक्ट्री के मालिक आदित्य ने बताया कि “यह मामूली हादसा है, घायल कर्मचारी को उचित उपचार दिलाया जा रहा है। मैं फिलहाल बाहर हूं।स्थानीय ग्रामीणों ने फैक्ट्री पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह यूनिट किराए के भवन में संचालित की जा रही है और यहां सुरक्षा मानकों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। ग्रामीणों के मुताबिक, फैक्ट्री में अनुभवहीन युवक-युवतियों से कम वेतन पर कार्य कराया जा रहा है, जिससे इस तरह की घटनाओं की संभावना बनी रहती है।ग्रामीणों ने बताया कि इसी भवन में कुछ समय पहले निर्माण कार्य के दौरान लैट्रिन टैंक में जहरीली गैस बनने से दो मजदूरों की मौत भी हो चुकी है। इसके बावजूद विभागीय अधिकारियों की अनदेखी के चलते फैक्ट्री का संचालन जारी है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि फैक्ट्री की सुरक्षा जांच कर मानकों के अनुरूप संचालन सुनिश्चित कराया जाए, ताकि भविष्य में किसी बड़ी दुर्घटना को रोका जा सके।
