लखनऊ। मोहनलालगंज के देवकली इंटर कालेज में बुधवार को बड़े धूमधाम के साथ वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक नवनीत तिवारी द्वारा किया गया।
उत्सव में मुख्य रूप से कॉलेज के प्रबंधक वेद प्रकाश त्रिपाठी, कॉलेज के पदाधिकारी व सदस्य तथा प्रधानाचार्या ज्योति सिंह उपस्थित रहीं। अतिथियों के स्वागत के बाद मंचीय कार्यक्रमों की शुरुआत की गई।कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के बच्चों ने देशभक्ति गीत, फिल्मी संगीत और विविध सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर उपस्थित अभिभावकों व अतिथियों का मन मोह लिया। तालियों की गड़गड़ाहट के बीच बच्चों की शानदार प्रस्तुतियों ने माहौल को उत्साह और उत्सव से भर दिया।कार्यक्रम के अंत में प्रतिभागी छात्रों को सम्मानित किया गया तथा विद्यालय परिवार ने इसी तरह बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रतिबद्धता दोहराई।
